Samsung का नहीं पूरी दुनिया का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है ये! S24 ULTRA Price In India

Samsung कंपनी का यह सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है जो iPhone को भी टक्कर देता है तो आपको इसके स्पेसिफिकेशन और Price जरूर जानना चाहिए।

Samsung का यह स्मार्टफोन बहुत ही पावरफुल और काफी चर्चे में है भारत में इसे 17 January को लॉन्च किया गया था जिसमें AI फीचर का सपोर्ट और कैमरा तो काफी शानदार मिलता है और रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung कंपनी का यह सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है जो iPhone को भी टक्कर देता है तो आपको इसके स्पेसिफिकेशन और Price जरूर जानना चाहिए।

S24 ULTRA Price In India

Galaxy S24 Ultra का फ्लैगशिप स्मार्टफोन जो काफी चर्चे में है ऐसा बताया जा रहा है कि सभी स्मार्टफोन कंपनी खतरे में है जैसे iPhone को भी यह स्मार्टफोन टक्कर दे रहा है इसमें शानदार कैमरा और अच्छी डिस्प्ले जो आपको एक अच्छा अनुभव देती है और प्रीमियम डिजाइन भी मिलता है।

Galaxy S24 Ultra Specifications:

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसके स्पेसिफिकेशन जरूर जाना चाहिए जिससे आपको पता चलेगा कि आपको इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए या नहीं वैसे तो इसमें काफी फीचर्स और शानदार कैमरा मिलता है और आपको बता दे कि Samsung हमेशा अपने स्मार्टफोन के डिस्प्ले और डिजाइन पर शानदार और बेहतर काम करता है तो इसका डिस्प्ले और डिजाइन भी काफी शानदार है।

Galaxy S24 Ultra Camera

Samsung ने अपने स्मार्टफोन के कैमरे को काफी सुधार दिया है क्योंकि इस स्मार्टफोन में आपको DSLR जैसा ही कैमरा मिलता है इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप कैमरा मिलता है और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और फ्रंट कैमरा में भी 12MP का डुअल पिक्सल PDAF के साथ आ जाता है और वही पहले Samsung के स्मार्टफोन में 3X पोर्ट्रेट जूम मिलता था और अब इस स्मार्टफोन में 5X पोर्ट्रेट जूम का सपोर्ट मिलता है और 10X जूम पर फोटो क्लिक कर सकते हैं जो बहुत ही कम स्मार्टफोन में यह सपोर्ट मिलता है।

Galaxy S24 Ultra

Galaxy S24 Ultra Display & Design

6.8 इंच का यह स्मार्टफोन QHD+ LTPO AMOLED स्क्रीन साथ में 120Hz की एडेप्टिव रिफ्रेश रेट मिलता है और 2600 निट्स कि पीक ब्राइटनेस भी मिलती है वही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर प्रोटेक्शन के लिए मिलती है और इसकी रेजोल्यूशन 1440 x 3120 पिक्सल है और इसकी डिजाइन की बात करें तो इसमें टाइटेनियम फ्रेम दिया जाता है जो स्मार्टफोन के लुक को काफी प्रीमियम बनाता है और वैसे तो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के डिस्प्ले और डिजाइन में काफी बढ़िया काम करते हैं।

Galaxy S24 Ultra Performance

अब बात करें परफॉर्मेंस की तो यूजर के लिए स्मूथ गेमिंग और एक साथ कई Apps का उपयोग करने के लिए एक अच्छा प्रोसेसर का होना काफी जरूरी होता है तो Samsung कंपनी ने अपने यूजर का ध्यान रखते हुए इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है और Android 14 और वन यूआई 6.1 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 12GB RAM के साथ में स्टोरेज ऑप्शन 256GB, 512GB और 1TB UFS 4.0 (Non-expandable) स्टोरेज और इसका GPU एड्रेनो 750 है यह स्मार्टफोन कैमरा और डिस्प्ले में अच्छा तो है ही लेकिन इसके साथ-साथ इसका परफॉर्मेंस भी काफी शानदार है आईए अब इसके बैटरी के बारे में जान लेते हैं।

Galaxy S24 Ultra Battery

अब जैसा कि यह स्मार्टफोन कैमरा,डिस्प्ले और परफॉर्मेंस में बढ़िया है तो आईए बात करे इसकी बैटरी की तो इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है और वही चार्जिंग में इसमें 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

S24 ULTRA Price In India

Additional features:

यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए ज्यादा काम का है जो स्मार्टफोन में नोट्स और स्केचिंग जैसा कुछ करना चाहते हैं क्योंकि इसमें आपको S Pen स्टाइलस मिलता है‌ जिससे आप आराम और स्मूथ तरीक से अपना आर्टवर्क और नोट्स बना सकते हैं।

इसमें आपको गैलेक्सी AI फीचर्स भी मिलते हैं जैसे कि लाइव ट्रांसलेट है और चैट असिस्ट साथ में जनरेटिव एडिट जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं।

इसमें आपको 7 साल के एंड्राइड अपडेट और सिक्योरिटी पैच के साथ आता है जिससे आपको नए-नए फीचर्स और काफी अच्छी प्रोटेक्शन भी मिलती है।

धूल और पानी से बचाने के लिए इस स्मार्टफोन में आपको IP68 रेटिंग भी मिलती है।

S24 ULTRA Price In India:

अब इसके कीमत की बात करें तो भारत में Galaxy S24 ULTRA की शुरुआती कीमत ₹1,29,999 है अब इसके तीन वेरिएंट है जैसे की 12GB + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹83,599 या ₹1,29,999 है और वही 12GB + 512GB वाले वेरिएंट की कीमत ₹1,39,999 या ₹95,999 है और 12GB + 1TB वेरिएंट की कीमत ₹1,59,999 है।
S24 ULTRA Price In India
अब आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन खास तौर से उन लोगों के लिए अच्छा रहेगा जो एक क्रिएटर है या DSLR जैसे कैमरे से वीडियो बनाना चाहते हैं और काफी स्मूथ गेमिंग करना चाहते हैं तो उन लोगों के लिए यह स्मार्टफोन बिल्कुल परफेक्ट रहेगा और इसकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है।

About the author

Admin
Meet Ridhima Gupta, the founder of Dekhe Trends, sharing her passion for tech, trends, and news as a student and lifelong learner, through her second brand, Dekhe Trends

إرسال تعليق