Instagram पर Restyle Story क्यों नहीं दिख रही? Restyle story not showing in Instagram

instagram पर रियल स्टाइल स्टोरी काफी सारे यूजर्स के स्मार्टफोन में शो नहीं कर रहा ‌है। फीचर्स अभी आपके देश में लॉन्च नहीं हुआ है।
Instagram पर Restyle Story क्यों नहीं दिख रही? आईए जानते हैं इसके कारण और क्या है समाधान!

Instagram पर Restyle Story

अभी हमें रिपोर्ट के दरिया यह बताया जा रहा है। कि Instagram पर Restyle Story अच्छी नहीं रहा है। इसका काफी सारा कारण अभी हमें बताया गया है आज के समय में इंस्टाग्राम एक बहुत ही पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुकी है। जहां सभी यूजर्स अपनी फोटोस वीडियो और स्टोरी शेयर करते हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम में एक नए फीचर्स लॉन्च किया है। रियल स्टाइल स्टोरी जिसकी मदद से आप अपनी स्टोरी को और भी ज्यादा क्रिएटिव और यूनिक बना सकते हैं। लेकिन कई सारे ऐसे यूजर्स का शिकायत है कि उन्हें Instagram पर Restyle Story फीचर्स दिखाई नहीं दे रहा है‌। इस ब्लॉग आर्टिकल की मदद से आप सभी को Restyle story not showing in Instagram के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से बताई जाने वाली है।

Restyle story not showing in Instagram

Instagram Restyle Story क्या होता है?

काफी सारे युवाओं को अभी तक यह नहीं पता है कि आखिर Instagram Restyle Story होता क्या है। आप सभी को मैं बता दूं कि यह एक इंस्टाग्राम का नया Ai आधारित पिक्चर से जो यूजर्स को अपनी स्टोरेज को नया और आकर्षक अंदाज में पेश करने के लिए एक सुविधा प्रदान कर सकता है। इसमें आप किसी भी स्टोरी को अलग-अलग स्टाइल में ट्रांसफर कर सकते हैं। जैसे स्केच क्रमिक लोक आदि या फीचर्स फिलहाल चुनिंदा देशों और डिवाइसेज पर ही उपलब्ध हो चुका है।

Restyle story not showing in Instagram?

दोस्तों हमें बताया जाता है कि अभी के टाइम में इंस्टाग्राम पर रियल स्टाइल स्टोरी काफी सारे यूजर्स के स्मार्टफोन में शो नहीं कर रहा ‌है। फीचर्स अभी आपके देश में लॉन्च नहीं हुआ है इंस्टाग्राम कई बार अपने नए फीचर्स को स्टेप बाय स्टेप करके रेल आउट करता है। हो सकता है कि यह फीचर्स आपके देश के अकाउंट के लिए एक्टिव ना किया गया हो या फिर इंस्टाग्राम ऐप को आप अभी तक अपडेट नहीं किए हैं। तभी यह फीचर्स आपके साथ काम नहीं कर रहा है।

Instagram Restyle Story न दिखाने पर क्या करना चाहिए?

अगर आपको भी यह नहीं पता है। कि Instagram Restyle Story अगर नहीं दिखता है। तो हमें क्या करना चाहिए इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर में जाकर इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करना है इसके पश्चात फोन को रिसेट कर देना है इंस्टाग्राम कैच क्लियर करना है। या फिर आप वीपीएन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसे कई सारे उपाय हैं जिसकी मदद से आप Instagram Restyle Story को अपने स्मार्टफोन में ला सकते हैं। 

क्या Restyle story फीचर्स भारत में आ चुका है?

दोस्तों रिपोर्ट के मुताबिक हमें बताया जाता है कि यह जो इंस्टाग्राम का ऑफिशियल फीचर चाहिए भारत में उपलब्ध हो चुका है। लेकिन कई सारे ऐसे इंस्टाग्राम के यूजर से जिनको अभी तक या फीचर्स का इस्तेमाल करना नहीं आता है। या फिर इस फीचर्स को वह अभी तक देखे नहीं है। लेकिन यह फीचर्स काफी जगह पर उपयोग में लाया गया है। जिससे कि सभी लोग अपने स्टोरी को काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और क्रिएटिव बना सकते हैं।

कब तक सभी यूजर्स को मिलेगा Instagram Restyle Story फीचर्स ?

क्या दोस्तों अभी तक आपको यह नहीं पता है। कि आखिर कब तक सभी यूजर्स को मिल सकता है। इंस्टाग्राम रियल स्टाइल स्टोरी फीचर्स रिपोर्ट के मुताबिक हमें यह बताया गया है। कि इंस्टाग्राम की तरफ से कोई भी ऑफिशियल डेट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। लेकिन यह उम्मीद जताई जाती है। कि आने वाले हफ्ता या फिर महीने में यह फीचर सभी देश और यूजर्स के लिए रोल आउट हो जा सकता है।

Conclusion 

दोस्तों हमें बताया जाता है कि इंस्टाग्राम का री स्टाइल स्टोरी फीचर्स एक क्रिएटिव और बेस्ट टूल माना जा सकता है। लेकिन फिलहाल यह सब यूजर्स को उपलब्ध नहीं हो रहा है अगर आपके इंस्टाग्राम में यह फीचर्स अभी तक नहीं दिख रहा है। तो ऊपर बताए गए सभी कर्म और उपायों को अपनाकर आप इसे एक्सेस कर सकते हैं। इस ब्लॉग आर्टिकल की मदद से जितनी भी जानकारी आपको मिली है। यह सभी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त करके बताई गई है।

About the author

Admin
Meet Ridhima Gupta, the founder of Dekhe Trends, sharing her passion for tech, trends, and news as a student and lifelong learner, through her second brand, Dekhe Trends

إرسال تعليق