Poco F7: लॉन्च हुआ 7550mAh की बड़ी बैटरी वाला फोन, अब इससे चार्ज होगा लैपटॉप, कीमत बस इतनी सी।

पोको ने अपना नया स्मार्टफोन Poco F7 लॉन्च कर दिया है, जिससे आप जरूरत पड़ने पर इस फोन से अपना लैपटॉप भी चार्ज कर सकते हैं।

Poco F7 Launch: पोको ने अपना नया स्मार्टफोन Poco F7 लॉन्च कर दिया है, वैसे तो यह स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले ही काफी चर्चा में था, और आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की सबसे अच्छी खासियत इसकी पावरफुल बैटरी है, जो 7550mAh की है, और 22.5W का रिवर्स चार्ज सपोर्ट भी मिलता है, जिससे आप जरूरत पड़ने पर इस फोन से अपना लैपटॉप भी चार्ज कर सकते हैं, वैसे तो आपका लैपटॉप फुल चार्ज नहीं होगा‌, लेकिन अगर आपको लैपटॉप से जरूरी काम या कोई जरूरत है, तो आप इस फोन की मदद से चार्ज कर सकते हैं।

poco f7 launch

Poco F7 specifications:

Poco F7 5G के स्पेसिफिकेशन कि बात करें तो इसमें 7550mAh की बड़ी बैटरी के साथ-साथ इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर जैसे और कई फीचर्स मिलते हैं, इसका वज़न 222 ग्राम और मोटाई 7.98mm है, जो कस्टमर्स को इसे पकड़ने और इस्तेमाल करने मे बहुत ही आसान कर देता है, Poco ने आज तक जितने भी स्मार्टफोन लॉन्च किये है, उन सब में से Poco F7 का डिजाइन बहुत ही प्रीमियम साबित हुआ है।

Display:

इसमें 6.83 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K का है, और 120Hz का रिफ्रेश रेट साथ में 3200 निट्स का ब्राइटनेस मिलता है, जो गेमिंग या वीडियो देखने के लिए काफी शानदार अनुभव देता है, और वही प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है।

Camera:

इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो Sony IMX882 सेंसर है, और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है, और वही इसके फ्रंट कैमरे में 20MP का सेल्फी कैमरा मिलता है, आपको बता दे कि इस कैमरा सेटअप के साथ आप अलग-अलग तरह के फोटो और वीडियो ले सकते हैं, जैसे कि इसमें आपको पोर्ट्रेट मोड और लैंडस्केप मोड, नाइट मोड मिलता है जिससे आप रात में भी Quality के साथ अच्छी फोटो ले सकते हैं।

Battery & Charging:

जैसा कि आपको पता होगा कि Poco F7 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी पावरफुल बैटरी है, जो ‌7550mAh की है, और यह 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे आप अपना लैपटॉप भी इस फोन की मदद से चार्ज कर सकते हैं, हालांकि यह आपके लैपटॉप को फुल चार्ज नहीं कर सकता लेकिन जरूरत पड़ने पर आप इससे अपना लैपटॉप चार्ज कर सकते हैं‌, और यह 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

RAM & STORAGE:

RAM: इस स्मार्टफोन में 12GB रैम मिलता है, जिससे आप मल्टीटास्किंग और एक बेहतर गेमिंग अनुभव ले सकते हैं।
Storage: इसमें आपको दो विकल्प मिलते हैं, जिसमें 256GB और 512GB है, जो काफी फास्ट अनुभव देने मे मदद करता है।

Poco F7 5G Price in india

Processor:

इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है, जो User को एक शानदार अनुभव देता है।

Connectivity:

इसमें 5G की कनेक्टिविटी और 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए मिलता है, और किसी भी और डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए इसमें Bluetooth 6.0 के साथ-साथ Wi-Fi 7 और NFC भी मिलता है, वही फास्ट चार्जिंग या डेटा ट्रांसफर करने के लिए इसमें USB Type-C है, और लोकेशन ट्रैक करने के लिए GPS मिलता है।

Operating system:

यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2.0 पर काम करता है।

Poco F7 Price In India:

यह स्मार्टफोन फैंटम ब्लैक, फ्रॉस्ट वॉइट और साइबर सिल्वर कलर में उपलब्ध है, इस शानदार और पावरफुल स्मार्टफोन की कीमत आपको जरूर जानना चाहिए।
(12GB RAM + 256GB) Storage वाले वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है।
(12GB RAM + 512GB) Storage वाले वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है।

About the author

Admin
Meet Ridhima Gupta, the founder of Dekhe Trends, sharing her passion for tech, trends, and news as a student and lifelong learner, through her second brand, Dekhe Trends

Post a Comment