Oppo के इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का शानदार डुअल रियर कैमरा देखने को मिलता है, आपको बता दे कि Oppo ने अपने K13 सीरीज के अनुसार Oppo K13x स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, यह स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, और इसकी सेल 27 जून से शुरू की जाएगी, जो की Oppo India के ऑनलाइन स्टोर और Flipkart पर भी उपलब्ध होगी।
Oppo K13x 5G Specifications:
अगर आप एक अच्छे फीचर्स और कम बजट वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन मिलता है, जो इस स्मार्टफोन को गिरने और स्क्रैच लगने से बचाता है साथ ही इसमें कई तरह के फीचर्स मिलते है, जो कि आपको जरुर देखना चाहिए।
Camera
इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है जो दिन के साथ-साथ रात में भी काफी अच्छी Picture निकालता है, और 2MP का डेप्थ सेंसर, वही सेल्फी और वीडियो के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो शानदार Picture और Video निकाल कर देता है।
Display
इसमें आपको 6.67 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है, जो आपको एक शानदार विजुअल अनुभव देती है, जिसका 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स तक ब्राइटनेस है, वही प्रोटेक्शन मे इसमें गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोटेक्शन मिलता है, जो स्क्रीन को मजबूत बनाने के साथ-साथ गिरने और स्क्रैच से बचाता है।
Battery
इसमें आपको 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जिससे आप लंबे समय तक इस स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं, और वही फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 45W वायर्ड सुपरवूक चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है, जिससे आप कम समय में इस स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं।
Performance
इसमें आपको ऑक्टा-कोर का प्रोसेसर देखने को मिलता है, जिससे आप एक साथ कई Apps का उपयोग कर सकते है, और स्मूथ अनुभव का आनंद ले पाएंगे।
Storage & RAM
इस स्मार्टफोन मे आपको 128GB स्टोरेज और 8GB RAM मिलता है, जिससे आप एक अच्छा अनुभव ले सकते हैं।
Durability
इस स्मार्टफोन में मजबूत डिजाइन और एक अच्छे मटीरियल का उपयोग किया गया है, और इसे धूल पानी से बचाने के लिए इसमें IP65 और MIL-STD 810-H Certification मिलता है, और वही हर दिशा से इसे प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें 360-degree डैमेज-प्रूफ Armour Body मिलती है, और बायोमिमेटिक स्पंज शॉक Absorption System मिलता है, जो झटके को अवशोषित करता है।
Additional features:
• यह स्मार्टफोन Android 15-based ColorOS 15.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है,जिससे User को एक स्मूथ अनुभव मिलता है।
• यह स्मार्टफोन 5G Connectivity के साथ-साथ डुअल सिम को भी सपोर्ट करता है, और Wi-Fi, Bluetooth 5.4 जैसे फीचर्स भी मिलते है।
• इस स्मार्टफोन मे आपको NFC और GPS फीचर मिलता है, जिससे दो डिवाइसों के बीच डेटा को ट्रांसफर करने और लोकेशन को ट्रैक करते है।
• इसमें 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C port मिलता है, आपको बता दे कि इसका Measure 165.7 x 76.24 x 7.99 mm और वजन 194 ग्राम है।
Oppo K13x 5G Launched:
Oppo के इस नये फोन को लेकर काफी खबरें आ रही है, और वही इस फोन के Launch की बात करे तो Oppo ने अपनी K सीरीज के अनुसार Oppo K13x 5G Launch कर दिया है, जो पावरफुल फीचर्स के साथ-साथ यह स्मार्टफोन बजट में भी है, और आपको बता दे कि यह स्मार्टफोन मिडनाइट वॉयलेट और सनसेट पीच रंगों में उपलब्ध है।
Oppo K13x 5G Price:
अगर आप एक कम बजट और पावरफुल फीचर्स वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे है, तो आपको एक बार इस स्मार्टफोन का Price जरूर जानना चाहिए, क्योंकि इसके लॉन्च ऑफर के अनुसार बैंक कार्ड से 1,000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं, और 3 महीने का नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिलता है, यह स्मार्टफोन मिडनाइट वॉयलेट और सनसेट पीच रंगों में उपलब्ध है, और इसकी सेल 27 को शुरू की जाएगी, जो Flipkart और Oppo India के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगी।
• 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये।
• 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये।
• 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये।