Instagram, Insta Pro और Insta Pro 2 में क्या फर्क है?
आजकल सोशल मीडिया की दुनिया में सबसे ज्यादा नाम अगर किसी का है तो वो है इंस्टाग्राम। चाहे फोटो डालनी हो, स्टोरी शेयर करनी हो या फिर रील्स देखनी हों, इंस्टाग्राम हर किसी की पहली पसंद बन चुका है। लेकिन जैसे-जैसे लोग इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने लगे वैसे-वैसे उनकी जरूरतें भी बढ़ने लगीं। कई लोग चाहते हैं कि बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के फोटो और वीडियो डाउनलोड कर सकें, कुछ लोग चाहते हैं कि स्टोरी देखते वक्त सामने वाले को पता न चले, और बहुत सारे यूज़र्स को बार-बार आने वाले एड्स से दिक्कत होती है। यही वजह है कि Insta Pro और Insta Pro 2 जैसे मॉडेड वर्ज़न मार्केट में आए। अब सवाल ये उठता है कि असली इंस्टाग्राम बेहतर है या फिर Insta Pro और Insta Pro 2 जैसा मॉड आपके लिए बेस्ट है। चलिए इस पूरे आर्टिकल में इसे डीटेल में समझते हैं।
Instagram:
अगर पहले इंस्टाग्राम की बात करें तो ये बिल्कुल ऑफिशियल और सेफ ऐप है। इसे Meta (पहले Facebook) मैनेज करता है और इसकी सिक्योरिटी पर किसी को शक नहीं है। यहां आपके डाटा का गलत इस्तेमाल होने का रिस्क सबसे कम है। अपडेट भी टाइम-टू-टाइम मिलते रहते हैं और हर नया फीचर सबसे पहले यहीं आता है। लेकिन दिक्कत तब होती है जब आप कुछ ऐसा करना चाहते हो जो इंस्टाग्राम की पॉलिसी में ही मौजूद नहीं है, जैसे किसी की स्टोरी को बिना बताए देखना, किसी पोस्ट की फोटो या वीडियो को डायरेक्ट डाउनलोड करना, या फिर बार-बार आने वाले एड्स से छुटकारा पाना। यहां पर Insta Pro जैसे मॉड सामने आते हैं।
Insta Pro:
Insta Pro असल में इंस्टाग्राम का ही मॉडेड वर्ज़न है जिसमें आपको कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो ऑफिशियल इंस्टाग्राम में नहीं होते। मान लीजिए आप किसी की प्रोफाइल पिक्चर फुल एचडी में देखना चाहते हैं, तो Insta Pro में ये आसान हो जाता है। आप किसी की स्टोरी या पोस्ट को बिना नोटिफिकेशन भेजे देख सकते हैं। एड्स भी गायब हो जाते हैं और ऐप का एक्सपीरियंस काफी स्मूद हो जाता है। इसके अलावा Insta Pro आपको पोस्ट और रील्स डाउनलोड करने का ऑप्शन देता है, जिससे आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप या स्क्रीन रिकॉर्डिंग का झंझट नहीं करना पड़ता। लेकिन Insta Pro में जो सबसे बड़ा फायदा लोग मानते हैं वो है प्राइवेसी कंट्रोल। आप चाहो तो अपना ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर सकते हो, टाइपिंग स्टेटस छुपा सकते हो और यहां तक कि सामने वाले को बिना पता चले मैसेज भी पढ़ सकते हो।
Insta Pro 2:
अब Insta Pro 2 की बात करें तो ये Insta Pro का ही अपग्रेडेड वर्ज़न कहा जा सकता है। इसमें आपको वही सारे फीचर्स मिलते हैं जो Insta Pro में होते हैं, लेकिन एक्स्ट्रा एडवांस लेवल पर। जैसे Insta Pro में आप फोटो और वीडियो डाउनलोड कर सकते हो, वहीं Insta Pro 2 में आपको 4K तक क्वालिटी डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है। थीम्स और कस्टमाइजेशन का लेवल भी Insta Pro 2 में काफी ज्यादा है, जिससे आप ऐप को अपने हिसाब से बिल्कुल नया लुक दे सकते हो। इसके अलावा इसमें प्राइवेसी सेटिंग्स और भी डीटेल में दी गई हैं। मतलब अगर आप चाहते हो कि किसी भी हाल में आपकी एक्टिविटी सामने वाले को पता न चले, तो Insta Pro 2 आपके लिए सबसे बढ़िया रहेगा। इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस भी Insta Pro से ज्यादा स्मूद मानी जाती है और अपडेट्स भी काफी रेगुलर आते हैं।
Instagram Safe:
लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि इनमें से बेस्ट कौन है? अगर आप एक ऐसे इंसान हो जिसे सिर्फ बेसिक सोशल मीडिया इस्तेमाल करना है, दोस्तों से जुड़े रहना है और बिल्कुल सेफ रहना है, तो आपके लिए सिर्फ और सिर्फ Instagram ही सही ऑप्शन है। क्योंकि ये ऑफिशियल है, पूरी तरह सिक्योर है और आपको कभी बैन या अकाउंट लॉस का डर नहीं रहेगा। लेकिन अगर आप चाहते हो कि इंस्टाग्राम का मजा एक अलग लेवल पर उठाएं और बेसिक फीचर्स से आगे जाएं, तो Insta Pro आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। इसमें आपको वो सारी जरूरी चीजें मिल जाती हैं जो लोग सबसे ज्यादा मिस करते हैं।
वहीं Insta Pro 2 उनके लिए है जो पावर यूज़र हैं। जिनको सिर्फ डाउनलोड और एड-फ्री एक्सपीरियंस से संतोष नहीं मिलता बल्कि वो चाहते हैं कि उनके पास हर फीचर का एडवांस वर्ज़न मौजूद हो। ज्यादा कस्टमाइजेशन, ज्यादा प्राइवेसी, ज्यादा कंट्रोल और ज्यादा फन—ये सब Insta Pro 2 में है। लेकिन इसके साथ एक बात ध्यान देने वाली है कि Insta Pro और Insta Pro 2 दोनों ही ऑफिशियल ऐप नहीं हैं। यानी इनमें सिक्योरिटी रिस्क हो सकता है। आपका डाटा कहां स्टोर हो रहा है, ये डेवलपर्स कौन हैं और आपका अकाउंट कितना सेफ है, ये सब सवाल हमेशा बने रहेंगे।
तो आखिर में अगर इसे सिंपल भाषा में कहें तो अगर सेफ्टी और लॉन्ग टर्म यूज़ चाहिए तो ऑफिशियल Instagram ही बेस्ट है। अगर थोड़े एक्स्ट्रा फीचर्स चाहिए और रिस्क लेने में कोई दिक्कत नहीं है तो Insta Pro अच्छा ऑप्शन है। लेकिन अगर आपको अल्टीमेट लेवल का एक्सपीरियंस चाहिए और आप हर लिमिटेशन से बाहर जाना चाहते हैं तो Insta Pro 2 सबसे टॉप पर है। Download
Insta Pro, Insta Pro 2 Ads Remove:
एड्स से तो हर कोई परेशान होता है। इंस्टाग्राम पर हर दो-तीन पोस्ट के बाद एक एड आ जाता है, रील्स में भी यही हाल है और स्टोरीज में भी आपको बार-बार विज्ञापन देखने पड़ते हैं। Insta Pro APK v12.90 का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट यही है कि इसमें आपको एड-फ्री एक्सपीरियंस मिलता है। सोचो जब आप बिना किसी रुकावट के सिर्फ वही देख पाओ जो आप देखना चाहते हो तो एक्सपीरियंस कितना मजेदार हो जाता है। यही वजह है कि लोग इस ऐप को इतना पसंद करते हैं।