सिर्फ 2 मिनट में चेक करलो! कहीं आपका मोबाइल भी हैक तो नहीं हो गया, Mobile Hack Kaise Pata Kare

आपको यह जरूर चेक करना चाहिए कि आपका मोबाइल हैक हुआ है या नहीं, यह चेक करने के लिए हम आपको कई वजह और तरीके बताएंगे।

आपको यह जरूर चेक करना चाहिए कि आपका मोबाइल हैक हुआ है या नहीं, यह चेक करने के लिए हम आपको कई वजह और तरीके बताएंगे, जिससे आप आसानी से चेक कर सकते हो कि आपका मोबाइल हैक हुआ है या नहीं और अगर हैक हुआ है तो क्या वजह है और उसे पहले जैसा कैसे ठीक करेंगे बिल्कुल Full details में बताएंगे, तो चलिए आईए देख लेते हैं कि वो कौन-कौन से तरीके हैं, जिससे आप पता कर सकते हैं कि मोबाइल हैक है या नहीं और हैक है तो क्या करेंगे।

Mobile Hack Kaise Pata Kare

कैसे पता करें कि मोबाइल हैक हुआ या नहीं?

टेक्निकल तरीके से पता करें:

आपको बता दें कि आप (टेक्निकल तरीके) की मदद से भी आप सिर्फ कुछ कोड्स डायल करके आप पता कर सकते हैं कि आपका मोबाइल हैक हुआ है या नहीं। इसके लिए आपको अपने फोन कॉल में *#21# या फिर *#62# डायल करना होगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके कॉल या मैसेज किसी और नंबर पर फॉरवर्ड तो नहीं हो रहे है लेकिन अगर आपने कोई फॉरवर्डिंग सेट करी है, तो आपको वहां पर आपकी करी हुई फॉरवर्डिंग दिख जाएगी, लेकिन अगर आपको वहां पर किसी और नंबर से फॉरवर्डिंग दिखती है, जो आपने सेट नहीं की है तो इसका मतलब है कि आपके कॉल और मैसेज कोई अलग नंबर पर फॉरवर्ड कर रहा है, जिससे पता चलता है कि आपका फोन हैक हो रहा है और इससे काफी खतरा और नुकसान हो सकता है और आपको बता दें कि यह कोड्स हर फोन में काम नहीं करते है, और कहीं-कहीं पर यह जानकारी सही नहीं दे सकता है, तो इसलिए आप Antivirus सॉफ्टवेयर का उपयोग भी कर सकते हो।

Antivirus software से पता करें:

Antivirus सॉफ्टवेयर से पता करने के लिए कि आपका मोबाइल हैक हुआ या नहीं, इसके लिए आपको Antivirus software से फोन को स्कैन करना पड़ेगा, जिसके लिए आपको Play Store से एक बढ़िया Antivirus App को डाउनलोड कर लेना है, जैसे Kaspersky और Avast जैसे ऐप को डाउनलोड करना होगा और पूरे फोन को स्कैन और मालवेयर को हटा देना है।

Google की एक्टिविटी और Apps की परमिशन जरूर चेक कर ले!

आपको बता दे कि आपका यह चेक करना बेहद जरूरी है क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि आपकी Google ID कौन-कौन से डिवाइस में लॉगिन और साथ में कौन-कौन से Apps को कैमरा, लोकेशन, कॉन्टैक्ट्स, माइक्रोफोन जैसी परमिशन मिली हुई है, आईए जानते हैं कि आप यह सब कैसे चेक कर सकते हैं।

Google ID कौन-कौन से डिवाइस में लॉगिन है?

आपकी Google ID कौन-कौन से डिवाइस में लॉगिन है, यह कैसे पता करेंगे तो चलिए आईए जान लेते हैं।
इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में आकर यह https://myaccount.google.com/device-activity Open करना होगा। यहां पर आप देख पाओगे कि आपकी Google ID कौन-कौन से डिवाइस में लॉगिन है और अगर आपको कोई अनजान डिवाइस दिखती है तो फौरन उसे वहां से Sign Out कर देना।

Apps की परमिशन चेक कर ले!

आपको यह जरूर देखना चाहिए कि कौन-कौन से Apps को कैमरा, लोकेशन, कॉन्टैक्ट्स, माइक्रोफोन जैसी परमिशन मिली हुई है, इसे चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल Settings में आना होगा इसके बाद आपको Apps में आकर
उनकी Permissions में चले जाना होगा फिर वही आपको चेक करना होगा कि किन-किन Apps को कैमरा, लोकेशन, कॉन्टैक्ट्स, माइक्रोफोन जैसी परमिशन मिली हुई है और अगर आपको कोई हानिकारक App दिखे तो उसे फौरन ही डिलीट कर देना है

मोबाइल हैक होने की क्या वजह है?

क्या आपके Normal मोबाइल चलाने के बाद भी बैटरी बहुत जल्दी-जल्दी खत्म हो रही है, तो यह भी एक वजह है कि आपका मोबाइल हैक है।

क्या आपका मोबाइल Normal चलाने के बाद भी गर्म होने लगा है तो यह भी एक वजह है जिसके कारण आपका मोबाइल बिना चलाएं ही गर्म हो रहा है क्योंकि आपके मोबाइल में एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो लगातार काम कर रहा है और यह हैकिंग के कारण हो सकता है।

क्या आपका मोबाइल डेटा बहुत जल्दी-जल्दी खत्म होने लगा है बल्कि आपने इतना इंटरनेट का इस्तेमाल भी नहीं किया है तो यह भी एक हैकिंग की वजह हो सकती है।

अचानक से ऐसे Apps का दिखना जो आपने डाउनलोड भी नहीं किया है तो इसका मतलब है कि यह सब Apps हैकर द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है और यह सब Apps आपके लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं, तो तुरंत ही ऐसे Apps को डिलीट कर दे।

क्या आपके मोबाइल से अपने आप कॉल लग रही है और किसी को अपने आप मैसेज जा रहे हैं तो यह साफ-साफ पता चल रहा है कि आपका मोबाइल हैक हो चुका है और इसी कारण हैकर आपके मोबाइल को कंट्रोल कर पा रहा है।

क्या आपके मोबाइल में अजीब-अजीब वेबसाइट्स और विज्ञापन आ रहे हैं तो यह पक्का Adware वायरस हो सकता है और यह समस्या ब्राउज़र या किसी और थर्ड पार्टी App के द्वारा आती है।

क्या WhatsApp या किसी भी सोशल मीडिया App में बार-बार लॉग आउट हो रहा है और आपसे बार-बार एक नया OTP डालने को कहा जा रहा है तो इसका मतलब है कि हैकर या कोई आपकी ID किसी और डिवाइस में लॉग इन करना चाह रहा है।

मोबाइल हैक है तो क्या करें?

जैसा कि अभी तक हमने बताया कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपका मोबाइल हैक हुआ या नहीं और क्या वजह है, और आपने यह सब चेक करके पता कर लिया है कि आपका मोबाइल हैक है तो अब आपको क्या करना चाहिए जिससे यह पहले जैसा ठीक हो जाए इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

हैकर की कनेक्टिविटी को हटाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को Airplane Mode या Flight Mode में डालना होगा जिससे बहुत ही आसानी से हैकर की कनेक्टिविटी हट जाएगी।

आपको अपने सभी जरूरी पासवर्ड को फौरन बदल कर कोई Strong पासवर्ड रखना होगा और अपने बैंकिंग Apps और अपने सोशल मीडिया जैसे (Facebook, Instagram, WhatsApp) का भी पासवर्ड ध्यान से बदलना होगा।

आपको अपने मोबाइल Settings में चले जाना है फिर Apps में जाकर चेक करना है कि आपको किसी App में संदेह तो नहीं है मतलब कि आपको ऐसे Apps तो नहीं दिख रहे हैं जो आपने डाउनलोड भी नहीं किये है और अगर आपको ऐसे Apps दिखाई दे, तो उन्हें तुरंत ही डिलीट कर देना है क्योंकि यह Apps काफी हानि भी पहुंचा सकते हैं।

अपने मोबाइल को पहले जैसा ठीक करने के लिए आपको Factory Reset करना होगा इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Backup ले लेना होगा इसके बाद Settings में आकर System पर जाना होगा फिर Reset ऑप्शन में आकर Factory Reset के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपका मोबाइल पूरा नए जैसा और हैकर का कंट्रोल भी पूरी तरह से हट जाएगा।

Cyber Crime Cell पर रिपोर्ट भी कर सकते हैं। इतना सब करने के बाद अगर आप चाहे तो https://cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं और साथ ही आपके आस पास वाले पुलिस स्टेशन में भी अपनी शिकायत के बारे में चर्चा या शिकायत दे सकते हैं।

इन सब तरीकों से आप अपने मोबाइल से हैकर का कंट्रोल पूरी तरह से हटा सकते हैं। हमें आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर भी करिएगा, जिससे कई लोगों को मोबाइल हैकिंग या हैकर का कंट्रोल कैसे हटाए! ऐसी जानकारी उन तक पहुंच पाए।

About the author

Admin
Meet Ridhima Gupta, the founder of Dekhe Trends, sharing her passion for tech, trends, and news as a student and lifelong learner, through her second brand, Dekhe Trends

إرسال تعليق