Apple iphone 17 pro max release date: यह फोन लांच होने से पहले ही काफी चर्चे में है, लोगों के मन मे इसे लॉन्च और बड़ी अपग्रेड को लेकर काफी उत्सुकता है, एपल कंपनी की परंपरा के तहत वह हर साल एक नया iphone सितंबर महीने में लॉन्च करता है, Apple iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल लॉन्च होने की आशा है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air लॉन्च हो सकते हैं, iPhone 17 सीरीज की अनाउंस 9 सितंबर 2025 को भी हो सकती है, और इसकी सेल 19 सितंबर 2025 से शुरू हो सकती है, वही आपको बता दे कि iphone 17 pro max और iphone 17 आईफोन के सभी फोन्स से और iphone 16 फोन के डिजाइन से भी काफी अलग हो सकता है, और इसमें आपको काफी नए फीचर्स और अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं, और ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत भी बढ़ाई जा सकती है, रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने iphone 17 pro max के डिजाइन और कैमरा सेटअप में काफी बदलाव किया है, जो सभी आईफोन से अलग बताया गया है।

ऐसा माना जा रहा है कि iphone 17 pro max के कैमरा सेटअप, प्रोसेसर और डिस्प्ले, डिजाइन को लेकर काफी बदलाव हो सकते हैं, वैसे तो एपल कंपनी ने iphone 17 pro max को लेकर कोई आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ रिपोर्टर्स के अनुसार हम आपको iphone 17 pro max के बदलाव और फीचर्स बताएंगे, आईए जानते हैं कि इस फोन में कौन-कौन से बदलाव और क्या कीमत हो सकती हैं।
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max का कैसा डिस्प्ले होगा?
रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 Pro में 6.3 इंच का OLED पैनल और iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, वही ProMotion टेक्नोलॉजी के साथ-साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है, और यह फोन ऑलवेज-ऑन फीचर के साथ भी लॉन्च हो सकता है।
कैसा होगा परफॉर्मेंस?
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के संभावित परफॉर्मेंस की बात करें तो इन दोनो ही फोन में A19 Pro का चिपसेट मिल सकता है, और आपको बता दे कि कंपनी परफॉर्मेंस में और भी अपग्रेड लेकर आ सकती है और आशा है कि इन दोनो ही फोन में हाई परफॉर्मेंस और शानदार बैटरी मैनेजमेंट देखने को मिलेगा।
Camera अपग्रेड होगा?
इसके कैमरा अपग्रेड की बात करें तो iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Pro में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलने की उम्मीद है, और आपको बता दें कि यह सब अपग्रेड अभी तक के वर्जन के मुकाबले सबसे पावरफुल अपग्रेड होगा, और इसमें आपको मेन कैमरा लेंस, अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और नया डिफ्यूजन सेंसर मिल सकता है, साथ में इसमें नाइट मोड, सिनेमैटिक मोड और AI फोटो प्रोसेसिंग भी मिलने की उम्मीद है।
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max Design (संभावित)
सोशल मीडिया पर यूजर सोनी डिक्सन ने सीरीज के मेटल डिजाइन वाले डमी यूनिट्स को पहले शेयर किया था, जो दिखाता है, कि फोन में रियर कैमरा आइलैंड काफी बड़ा हो गया है, और आपको बता दें कि नये इमेज में रियर पैनल डिजाइन में काफी बदलाव पता चल रहे हैं, कैमरा मॉड्यूल ऊपर के हिस्से पर फैला हुआ आ सकता है, और एल्युमीनियम एरिया ऊपर की तरफ हो सकता है, और सीरीज के अंदर वर्टीकल कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है, बता दे कि iPhone 17 आज तक का एकमात्र ऐसा फोन होगा, जिसकी डिजाइन सभी फोन्स में से अलग और शानदार होगी।
iphone 17 Pro max और Pro की कीमत क्या हो सकती है?
आपको बता दे कि रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में इसकी कीमत ₹1,50,000 से शुरू हो सकती है, हालांकि कंपनी ने अभी इसके कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, और कीमत इसके वेरिएंट पर भी निर्भर करती है, जिसके बारे में एपल ने अभी कोई संकेत नहीं दिया है।